यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ऋण कारोबार चौथी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ऋण कारोबार चौथी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ऋण कारोबार चौथी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2025 / 08:13 PM IST
,
Published Date: April 4, 2025 8:13 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान उसका कर्ज कारोबार 8.6 प्रतिशत बढ़कर 9.82 लाख करोड़ रुपये हो गया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि मार्च 2024 के अंत में उसका कुल कर्ज कारोबार 9.04 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत में बैंक का कुल जमा 7.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13.09 लाख करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.21 लाख करोड़ रुपये था।

बैंक का कुल कारोबार मार्च 2025 के अंत में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 22.92 लाख करोड़ रुपये हो गया जो मार्च 2024 के अंत में 21.26 लाख करोड़ रुपये था।

इस बीच, जेएंडके बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत में ऋण कारोबार 10.3 प्रतिशत बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो जाने की सूचना दी। एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 96,981 करोड़ रुपये थी।

जेएंडके बैंक ने कहा कि उसकी जमा राशि भी आलोच्य अवधि में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.34 लाख करोड़ रुपये थी।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने चौथी तिमाही के अंत में कर्ज 7.9 प्रतिशत बढ़कर 32,122 करोड़ रुपये हो जाने की सूचना दी है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)