नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 785 रुपये से करीब 90 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 89.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,491 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर इसने 85.98 प्रतिशत चढ़कर 1,460 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,956.20 करोड़ रुपये रहा।
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बेाली के आखिरी दिन गत बृहस्पतिवार को 174.93 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ 250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन की विनिर्माण गतिविधियां दिसंबर में धीमी रहीं
2 hours agoआंध्र प्रदेश ने 1.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश की…
13 hours agoसरकार ने सोडा ऐश पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाया
13 hours ago