यूनिकॉमर्स की चालू वित्त वर्ष में 800 वेयरहाउस को जोड़ने की योजना |

यूनिकॉमर्स की चालू वित्त वर्ष में 800 वेयरहाउस को जोड़ने की योजना

यूनिकॉमर्स की चालू वित्त वर्ष में 800 वेयरहाउस को जोड़ने की योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 10:59 am IST

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र के प्रौद्योगिकी मंच यूनिकॉमर्स ने सोमवार को कहा कि वह देश में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स के बीच चालू वित्त वर्ष में अपने नेटवर्क में 800 वेयरहाउस जोड़ने की योजना बना रहा है।

कंपनी कई नई श्रेणियां और बिजनेस मॉडल लाने पर भी विचार कर रही है।

कंपनी इस समय 7,200 से अधिक वोयरहाउस को प्रबंधन समाधान मुहैया कराती है,

यूनिकॉमर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2023 तक 8,000 से अधिक नए वेयरहाउस यूनिकॉमर्स के वेयरहाउस प्रबंधन मंच का लाभ उठाएंगे, जबकि 7200 से अधिक वेयरहाउस पहले ही जुड़े हुए हैं।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers