ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते के तहत वाहन क्षेत्र में सख्त ‘उत्पत्ति के नियम’ चाहता है भारत |

ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते के तहत वाहन क्षेत्र में सख्त ‘उत्पत्ति के नियम’ चाहता है भारत

ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते के तहत वाहन क्षेत्र में सख्त ‘उत्पत्ति के नियम’ चाहता है भारत

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : September 10, 2024/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने मंगलवार को कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता के दौरान वाहन क्षेत्र में ‘उत्पत्ति के नियम’ का सख्ती से पालन करने पर जोर दे रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘उत्पत्ति के नियम’ ऐसे होने चाहिए कि उनका भारतीय वाहन क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ एफटीए पर बातचीत जारी है और हम वाहन बाजार को खोलने के साथ ही यह भी चाहते हैं कि देश ब्रिटेन के साथ समान अवसर न खो दें।

बर्थवाल ने यहां वाहन उद्योग के दिग्गजों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने उनके ‘उत्पत्ति के नियम’ को बहुत बारीकी से देखा और उन्हें बताया कि ये नियम ऐसे होने चाहिए कि वे हमारे वाहन बाजार पर नकारात्मक प्रभाव न डालें।

इस प्रावधान के तहत कोई देश जिसने भारत के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं, वह किसी तीसरे देश के माल को सिर्फ अपना लेबल लगाकर भारतीय बाजार में डंप नहीं कर सकता है। उसे भारत को निर्यात करने के लिए उस उत्पाद में एक निर्धारित मूल्यवर्धन करना होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)