नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस सौदे का मूल्य 851 करोड़ रुपये होगा।
इस सौदे की घोषणा के साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट की सीमेंट परिसंपत्तियों के लिए अदाणी समूह की इकाई अंबुजा सीमेंट्स के साथ प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है।
स्टार सीमेंट की स्थापित क्षमता 77 लाख टन प्रति वर्ष है और उसकी उपस्थिति पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में है। यह पश्चिम बंगाल और बिहार में तेजी से विस्तार कर रही है।
अल्ट्राटेक ने कहा कि स्टार सीमेंट के कुछ प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह इकाइयां कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने संपर्क किया है।
बयान के मुताबिक, अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी गई जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी।
अधिग्रहण पर आने वाली लागत या खरीदे गए शेयरों के भाव के बारे में अल्ट्राटेक ने कहा कि यह शेयर हस्तांतरण कर (एसटीटी) को छोड़कर 851 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस सौदे के तहत अल्ट्राटेक स्टार सीमेंट में प्रवर्तक हिस्सेदारी रखने वाले राजेंद्र चमड़िया और उनके परिवार से हिस्सेदारी लेगी।
यह घटनाक्रम आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के तीन दिन बाद सामने आया है। दक्षिण भारत में स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड अब अल्ट्राटेक की अनुषंगी कंपनी बन गई है।
अल्ट्राटेक सीमेंट अधिग्रहण और क्षमता वृद्धि के माध्यम से अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है। इसकी वजह यह है कि कंपनी को दूसरी बड़ी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जो इस समय अपनी क्षमता भी बढ़ा रही है।
दोनों कंपनियां अपनी स्थिति मजबूत करने तथा समय से पहले लक्षित वृद्धि हासिल करने के लिए छोटी सीमेंट कंपनियों को खरीद रही हैं।
पिछले दो वर्षों में अल्ट्राटेक सीमेंट का यह तीसरा अधिग्रहण है। इस दौरान वह इंडिया सीमेंट्स, केसोराम इंडस्ट्रीज का सीमेंट कारोबार और यूएई स्थित आरएकेडब्ल्यूसीटी का अधिग्रहण कर चुकी है।
दूसरी तरफ अंबुजा सीमेंट्स ने सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और हाल ही में सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की है।
इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट्स ने ‘माई होम’ जैसी छोटी कंपनियों की इकाइयां भी ले ली हैं। इसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स का भी अधिग्रहण कर लिया है।
इन अधिग्रहणों और विस्तार योजनाओं से अदाणी सीमेंट को इस कारोबार में कदम रखने के दो साल के भीतर 2024 तक अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ 10 करोड़ टन सालाना क्षमता को पार करने में मदद मिली है।
अल्ट्राटेक भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनी है जिसकी ग्रे सीमेंट की स्थापित क्षमता 15.66 करोड़ टन सालाना है। इस क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2026-27 तक 20 करोड़ टन सालाना क्षमता हासिल करने की है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)