अल्ट्राटेक की संशोधित प्रस्ताव में आरएकेडब्ल्यूसीटी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की पेशकश |

अल्ट्राटेक की संशोधित प्रस्ताव में आरएकेडब्ल्यूसीटी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की पेशकश

अल्ट्राटेक की संशोधित प्रस्ताव में आरएकेडब्ल्यूसीटी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की पेशकश

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 10:00 PM IST, Published Date : June 25, 2024/10:00 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने मंगलवार को कहा कि उसने एक संशोधित प्रस्ताव में यूएई स्थित आरएकेडब्ल्यूसीटी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की पेशकश की है।

इससे करीब एक महीने पहले अपने पिछले प्रस्ताव में कंपनी ने 31.6 प्रतिशत अधिग्रहण की पेशकश की थी।

अल्ट्राटेक ने 27 मई को कहा था कि उसने आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मटीरियल्स पीएससी (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण और 15.80 करोड़ शेयर हासिल करने के लिए पेशकश की है।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि इस प्रस्ताव को संशोधित कर आरएकेडब्ल्यूसीटी के 12.50 करोड़ शेयर कर दिया गया है, जो इस कंपनी की शेयर पूंजी का 25 प्रतिशत है।

कंपनी ने कहा कि यह पेशकश अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (यूसीएमईआईएल) ने की है, जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय सीमेंट विनिर्माता की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)