लंदन, 11 अप्रैल (एपी) ऑटो, कंप्यूटर और रसायनों के उत्पादन में गिरावट के बीच फरवरी में ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर घट गई।
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सोमवार को कहा कि सकल घरेलू उत्पाद फरवरी में मासिक आधार पर सिर्फ 0.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 0.8 प्रतिशत था।
समीक्षाधीन अवधि में विनिर्माण, खनन और बिजली सहित विनिर्माण उद्योगों का उत्पादन 0.6 प्रतिशत घट गया। इस दौरान निर्माण क्षेत्र 0.1 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान सेवा उद्योगों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि मासिक जीडीपी अब महामारी के पहले के स्तर से 1.5 प्रतिशत अधिक है, जबकि फरवरी 2020 की तुलना में सेवाओं की वृद्धि 2.1 प्रतिशत अधिक है।
एपी पाण्डेय
पाण्डेय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)