लंदन, 15 जनवरी (एपी) ब्रिटेन में दिसंबर के महीने में खुदरा मुद्रास्फीति अप्रत्याशित रूप से कम होकर 2.5 प्रतिशत पर आ गई है। इससे नीतिगत दरों में कटौती के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड पर दबाव बढ़ सकता है।
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को दिसंबर, 2024 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले महीने सेवा क्षेत्र में कीमतों का दबाव घटने से खुदरा मुद्रास्फीति नरम होकर 2.5 प्रतिशत रह गई।
दिसंबर में मुद्रास्फीति आंकड़ों में आई यह गिरावट विशेषज्ञों के अनुमान से कहीं अधिक है। विशेषज्ञों का मानना था कि दिसंबर में मुद्रास्फीति में कोई भी बदलाव नहीं होगा।
इसके पहले नवंबर, 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति 2.6 प्रतिशत पर थी।
हालांकि, दिसंबर की खुदरा मुद्रास्फीति अब भी बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत मुद्रास्फीति के लक्ष्य से अधिक है। इसके बावजूद केंद्रीय बैंक की अगले महीने होने वाली बैठक में नीतिगत ब्याज दर में कटौती के लिए उसपर दबाव बढ़ सकता है। फिलहाल रेपो दर 4.75 प्रतिशत पर है।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बजट में 11 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का…
47 mins ago