ब्रिटेन की वित्त मंत्री ने पेश किया 40 अरब पाउंड की कर वृद्धि का बजट, अधिक निवेश का वादा |

ब्रिटेन की वित्त मंत्री ने पेश किया 40 अरब पाउंड की कर वृद्धि का बजट, अधिक निवेश का वादा

ब्रिटेन की वित्त मंत्री ने पेश किया 40 अरब पाउंड की कर वृद्धि का बजट, अधिक निवेश का वादा

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : October 30, 2024/6:56 pm IST

लंदन, 30 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स ने बुधवार को पेश अपने पहले बजट में 40 अरब पाउंड की कर बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह इस धन का उपयोग ‘निवेश, निवेश, निवेश’ करने और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में करेंगी।

रीव्स जुलाई में सत्ता में आने के बाद से ब्रिटेन की लेबर पार्टी सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं। उनका कहना है कि पिछली कंजर्वेटिव सरकार द्वारा छोड़े गए आर्थिक ‘ब्लैक होल’ के कारण कर वृद्धि की जरूरत है।

उन्होंने सांसदों से कहा, “मैं हमारे सार्वजनिक वित्त में स्थिरता बहाल कर रही हूं और हमारी सार्वजनिक सेवाओं का पुनर्निर्माण कर रही हूं।“

कंजर्वेटिव सरकारों के तहत वर्षों से चली आ रही उथल-पुथल के बाद ब्रिटेन में चार जुलाई को नई सरकार को चुना गया था।

एपी अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)