लंदन, 30 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स ने बुधवार को पेश अपने पहले बजट में 40 अरब पाउंड (52 अरब डॉलर) की कर बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि इस राशि का इस्तेमाल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए निवेश में किया जाएगा।
रीव्स ने जुलाई में सत्ता में लौटकर आई लेबर पार्टी की सरकार का पहला बजट संसद में पेश किया। उन्होंने कहा कि कर वृद्धि के जरिये जुटाई जाने वाली राशि सार्वजनिक वित्त की हालत सुधारने के साथ आर्थिक वृद्धि पर निवेश में लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछली कंजर्वेटिव सरकार के समय बनाए गए आर्थिक ‘ब्लैक होल’ को भरने के लिए करों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है।
उन्होंने सांसदों से कहा, “मैं सार्वजनिक वित्त में स्थिरता बहाल कर रही हूं और हमारी सार्वजनिक सेवाओं का पुनर्निर्माण कर रही हूं।“
उन्होंने अपने बजट भाषण में ‘लोगों की जेब में ज्यादा पाउंड डालने’, स्कूलों एवं अस्पतालों जैसी सार्वजनिक सेवाओं को जरूरी वित्तीय प्रोत्साहन देने और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का वादा किया।
सरकार को यह काम तनावपूर्ण सार्वजनिक वित्त के दायरे में ही करना है। सरकार ने कहा है कि जुलाई में निर्वाचित होने के समय सोची गई हालत से कहीं अधिक खराब स्थिति है।
प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि बजट ‘राजकोषीय वास्तविकता की कठोर रोशनी’ को प्रतिबिंबित करेगा।
रीव्स ने तर्क दिया कि अर्थव्यवस्था की ‘नींव को दुरुस्त करने’ के लिए उच्च करों और सीमित सार्वजनिक खर्च बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी के 14 साल के शासन में वित्तीय स्थिति कमजोर हो चुकी है।
हालांकि कंजर्वेटिव सांसदों का कहना है कि उन्होंने एक ऐसी अर्थव्यवस्था छोड़ी है जो कर्ज के निम्न स्तर और जी-सात के अन्य धनी देशों की तुलना में कहीं कम घाटे के साथ बढ़ रही थी।
एपी अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विपक्ष के नए हमलों के बीच अदाणी की कंपनियों का…
54 mins ago