सूक्ष्म उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए यूग्रो कैपिटल, आरजेयूवीएस ने की साझेदारी |

सूक्ष्म उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए यूग्रो कैपिटल, आरजेयूवीएस ने की साझेदारी

सूक्ष्म उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए यूग्रो कैपिटल, आरजेयूवीएस ने की साझेदारी

:   Modified Date:  September 20, 2024 / 07:42 PM IST, Published Date : September 20, 2024/7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी यूग्रो कैपिटल ने देश में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम क्षेत्र (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के साथ शुरूआती समझौता किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि लखनऊ में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (आरजेयूवीएस) द्वारा आयोजित एमएसएमई उद्योग संवाद में यूग्रो कैपिटल और आरजेयूवीएस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

यूग्रो कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शचीन्द्र नाथ और आरजेयूवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

यह सहयोग छोटे व्यवसायों के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, डिजिटल ऋण के लाभों को बढ़ावा देने और गतिशील व्यापार परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के लिए रणनीति प्रदान करने पर केंद्रित होगा।

इस मौके पर शचीन्द्र नाथ ने कहा, “सूक्ष्म उद्यम भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और हम डिजिटल मंच के माध्यम से उन्हें ऋण तक पहुंचने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

गुप्ता ने कहा, “देश में सूक्ष्म उद्यमों के समक्ष प्राय: महत्वपूर्ण संसाधनों तक सीमित पहुंच में समस्या होती है। इसमें सरकारी सहायता और ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी शामिल है। इस पहल के जरिये हमारा मकसद उस अंतर को पाटना है।”

भाषा

अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers