यूफ्लेक्स को दूसरी तिमाही में हुआ 64.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

यूफ्लेक्स को दूसरी तिमाही में हुआ 64.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

यूफ्लेक्स को दूसरी तिमाही में हुआ 64.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 01:39 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 1:39 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) पैकेजिंग सामग्री तथा समाधान कंपनी यूफ्लेक्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 64.58 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।

यूफ्लेक्स ने बुधवार को देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, उसने पिछले साल इस अवधि (जुलाई-सितंबर तिमाही) में 63.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय 14.66 प्रतिशत बढ़कर 3,781.03 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 3,297.45 करोड़ रुपये थी।

यूफ्लेक्स की कुल आय 13.68 प्रतिशत बढ़कर 3,853.21 करोड़ रुपये हो गई।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ‘फ्लेक्सिबल पैकेजिंग गतिविधियों’ से इसका राजस्व 13.71 प्रतिशत बढ़कर 3,752.57 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers