उड़ान ने लाइटहाउस कैंटन, स्ट्राइड वेंचर्स और अन्य से 300 करोड़ रुपये जुटाए |

उड़ान ने लाइटहाउस कैंटन, स्ट्राइड वेंचर्स और अन्य से 300 करोड़ रुपये जुटाए

उड़ान ने लाइटहाउस कैंटन, स्ट्राइड वेंचर्स और अन्य से 300 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 01:30 PM IST, Published Date : October 28, 2024/1:30 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस मंच उड़ान ने लाइटहाउस कैंटन, स्ट्राइड वेंचर्स, इनोवेन कैपिटल और ट्राइफेक्टा कैपिटल से करीब 300 करोड़ रुपये का ऋण-वित्तपोषण पूरा कर लिया है।

कंपनी के सोमवार को बयान में कहा, वित्त पोषण समूह ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सामूहिक रूप से ‘उड़ान’ में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस धन का इस्तेमाल देश भर में किराना स्टोर तथा छोटे व्यवसायों के लिए पसंदीदा भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

बयान में कहा गया, कंपनी अपनी ‘सूक्ष्म बाजार रणनीति’ के जरिये अपनी भौगोलिक पहुंच का विस्तार करने, परिचालन को अनुकूलित करने, गो-टू-मार्केट (जीटीएम) क्षमताओं को बढ़ाने, आपूर्ति श्रृंखला प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और नए सूक्ष्म-पूर्ति केंद्र खोलने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगी।

उड़ान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (समूह वित्त) किरण एच. ने कहा कि ऋण वित्तपोषण का नवीनतम दौर पिछली 10 तिमाहियों में कंपनी द्वारा हासिल की गई तिमाही-दर-तिमाही लगातार वृद्धि को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह वित्तपोषण हमारी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करेगा और हमें प्रमुख रणनीतिक पहलों पर दोगुना जोर देने की सुविधा प्रदान करेगा जैसे कि परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए हमारे ‘क्लस्टर’ मॉडल का विस्तार करना जिससे हम लाभप्रदता के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपनी बाजार स्थिति को मजबूत कर सकें।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)