यूको बैंक का कुल कारोबार दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा |

यूको बैंक का कुल कारोबार दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

यूको बैंक का कुल कारोबार दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 08:11 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 8:11 pm IST

कोलकाता, तीन जनवरी (भाषा) यूको बैंक का कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12.18 प्रतिशत बढ़कर 4.88 लाख करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, कुल ऋण 16.20 प्रतिशत बढ़कर 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें घरेलू कर्ज 18.83 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा।

जमाराशि में भी अच्छी वृद्धि हुई। यह दिसंबर तिमाही के दौरान 9.37 प्रतिशत बढ़कर 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गई। घरेलू जमाराशि 7.29 प्रतिशत बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गई।

बैंक का ‘कासा’ (चालू खाता-बचत खाता) अनुपात समीक्षाधीन अवधि में 37.96 प्रतिशत पर स्थिर रहा। दिसंबर, 2023 में यह 37.61 प्रतिशत रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में ऋण-जमा (सीडी) अनुपात सुधरकर 74.55 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 69.93 प्रतिशत था। यह बेहतर परिसंपत्ति उपयोग को बताता है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers