नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) यूको बैंक चालू तिमाही में पात्र संस्थागत नियोजन के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। इसका उद्देश्य बाजार नियामक सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन करना है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्विनी कुमार ने दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने हाल ही में पात्र संस्थागत नियोजना (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।
कुमार ने कहा कि बैंक ने प्रस्तावित क्यूआईपी के लिए मर्चेंट बैंकरों कानूनी सलाहकारों की नियुक्ति कर ली है तथा म्यूचुअल फंडों सहित निवेशकों से मिलना भी शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उपयुक्त समय पर बैंक इस तिमाही में क्यूआईपी लाएगा। क्यूआईपी के बाद भारत सरकार की हिस्सेदारी तीन प्रतिशत कम हो जाएगी।
दिसंबर 2024 के अंत तक भारत सरकार के पास यूको बैंक में 95.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार ने तुअर दाल के लिए मुक्त आयात नीति मार्च…
29 mins ago