नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 639 करोड़ रुपये रहा।
यूको बैंक ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में उसे 503 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कोलकाता के बैंक का परिचालन लाभ 1,586 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये था।
यूको बैंक शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 7,406 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 6,413 करोड़ रुपये थी।
ब्याज आय 6,220 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 5,552 करोड़ रुपए थी।
तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 20 प्रतिशत बढ़कर 2,378 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,988 करोड़ रुपये थी।
परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर 2024 के अंत तक कुल कर्ज का 2.91 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.85 प्रतिशत थी।
इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज दिसंबर तिमाही में घटकर 0.63 प्रतिशत पर आ गया जो बीते साल इसी तिमाही में 0.98 प्रतिशत पर था।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)