अबू धाबी, चार नवंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के संकल्प के साथ सोमवार को अपने वार्षिक तेल व गैस शिखर सम्मेलन की शुरुआत की।
यूएई के पिछले साल संयुक्त राष्ट्र सीओपी8 जलवायु वार्ता की मेजबानी के बाद अब यहां अबू धाबी ‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी व सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। सीओपी28 के दौरान हुईं वार्ताओं का समापन करीब 200 देशों द्वारा ग्रह को गर्म करने वाले जीवाश्म ईंधनों से दूर जाने के आह्वान के साथ हुआ था। हालांकि, उक्त सम्मेलन में पहली बार इस संबंध में महत्वपूर्ण संकल्प किया गया।
इस साल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को 74 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था क्योंकि हाल के दिन में पश्चिम एशिया में जारी युद्धों के क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने की चिंता कम होने के बाद कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, चीन में आर्थिक वृद्धि में मंदी तथा बाजार में पर्याप्त आपूर्ति के कारण कीमतों में गिरावट आ रही है।
इस बीच, यूएई के अधिकारी अमेरिकी चुनाव और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के बावजूद रूस के साथ अपने घनिष्ठ संबंध बनाए रखने से जुड़े प्रश्नों से बचने की कोशिश करते दिखे।
सरकारी अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के प्रमुख सुल्तान अल-जबर ने कहा, ‘‘ हम संयुक्त अरब अमीरात में हमेशा ध्रुवीकरण के बजाय साझेदारी, विभाजन के बजाय बातचीत और उकसावे के बजाय शांति का चयन करेंगे।’’
जबर ने दुबई में सीओपी28 वार्ता का भी नेतृत्व किया था।
इस बीच, अमीरात के ऊर्जा व बुनियादी ढांचे के मंत्री सुहैल अल-मजरूई ने अमेरिकी चुनाव में पसंदीदा उम्मीदवार पर पूछे सवाल पर कहा, ‘‘ मैं अमेरिका में चुनाव के बारे में बात करने को लेकर सहज महसूस नहीं करता। हम दोनों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं।’’
एपी निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)