अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज के साथ दो अनुषंगी इकाइयों का विलय |

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज के साथ दो अनुषंगी इकाइयों का विलय

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज के साथ दो अनुषंगी इकाइयों का विलय

:   Modified Date:  October 2, 2024 / 04:55 PM IST, Published Date : October 2, 2024/4:55 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) अदाणी समूह ने हरित हाइड्रोजन एवं पवन चक्कियों (विंड टर्बाइन) का विनिर्माण करने वाली फर्म अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) के साथ अपनी दो अनुषंगी इकाइयों का विलय कर दिया है।

समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को इस विलय की सूचना दी।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘‘हमारे पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का विलय हो गया है।’’

विलय की गईं अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियां हैं।

अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स एक रियल एस्टेट कंपनी के रूप में काम करती है। वह तापीय एवं सौर बिजली परियोजनाओं के निर्माण एवं विकास के साथ इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी एवं वाणिज्यिक, परियोजना प्रबंधन सेवाएं भी देती है।

वहीं मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी बिजली के उत्पादन, संग्रह और वितरण कारोबार में शामिल है।

अदाणी एंटरप्राइजेज की अनुषंगी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) कम कार्बन उत्सर्जन वाली परियोजनाएं चलाती है। यह हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं, पवन चक्कियों और सौर मॉड्यूल बैटरियों के निर्माण का काम करती है।

फ्रांसीसी ऊर्जा दिग्गज टोटलएनर्जीज के पास एएनआईएल में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के पास शेष हिस्सेदारी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)