मंगलुरु से सिंगापुर के लिए अगले साल दो सीधी उड़ानें शुरू होंगी : लोकसभा सदस्य बृजेश |

मंगलुरु से सिंगापुर के लिए अगले साल दो सीधी उड़ानें शुरू होंगी : लोकसभा सदस्य बृजेश

मंगलुरु से सिंगापुर के लिए अगले साल दो सीधी उड़ानें शुरू होंगी : लोकसभा सदस्य बृजेश

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 02:42 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 2:42 pm IST

मंगलुरु, 12 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के शहर मंगलुरु से सिंगापुर के लिए अगले साल से दो सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।

दक्षिण कन्नड़ से लोकसभा सदस्य कैप्टन बृजेश चौटा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा अगले वर्ष मंगलुरु से सिंगापुर के लिए दो सीधी उड़ानें संचालित की जाएंगी…’’

चौटा ने बताया कि मंगलुरु और सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे के बीच बेहतर संपर्क की लंबे समय से की जा रही मांग पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से तत्कालीन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था।

चौटा ने कहा, ‘‘ यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के अनुरूप है। इसका उद्देश्य भारत के संबंधों को आसियान और पूर्वी एशियाई देशों के साथ मजबूत करना है।’’

अधिकारियों ने बताया कि बेहतर संपर्क से तटीय शहर और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच व्यापार, पर्यटन तथा सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भाषा इन्दु निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers