अमरावती में 22 अक्टूबर से दो दिन के ड्रोन सम्मेलन का आयोजन |

अमरावती में 22 अक्टूबर से दो दिन के ड्रोन सम्मेलन का आयोजन

अमरावती में 22 अक्टूबर से दो दिन के ड्रोन सम्मेलन का आयोजन

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 02:48 PM IST, Published Date : October 17, 2024/2:48 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 22 और 23 अक्टूबर को ड्रोन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नागर विमानन मंत्रालय और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सम्मेलन में ड्रोन कंपनियां, विदेशी इकाइयां और अन्य संबंधित लोग भाग लेंगे।

आंध्र प्रदेश सरकार के अवसंरचना एवं निवेश (आईएंडआई) विभाग के सचिव एस सुरेश कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां ड्रोन सम्मेलन के बारे में संवाददाताओं से कहा कि 22 अक्टूबर को 5,000 से अधिक ड्रोन के साथ एक ड्रोन प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि अबतक सम्मेलन के लिए 1,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ड्रोन क्षेत्र के लिए एक नई उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर काम कर रही है और हितधारकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

ड्रोन के लिए वित्त वर्ष 2021-22 से तीन वित्त वर्ष के लिए शुरू हुई 120 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पहली पीएलआई योजना समाप्त हो गई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)