अदाणी समूह की दो कंपनियों का 6,500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल से समझौता |

अदाणी समूह की दो कंपनियों का 6,500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल से समझौता

अदाणी समूह की दो कंपनियों का 6,500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल से समझौता

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 09:46 PM IST, Published Date : October 30, 2024/9:46 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) अदाणी समूह की दो कंपनियां- अदाणी पावर और अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड समझौते के तहत महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) को लगभग 6,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेंगी।

अदाणी पावर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने लगभग 1,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल के साथ समझौता किया है।

इसमें कहा गया, “अदाणी पावर लिमिटेड ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 वर्ष की अवधि के लिए 1,496 मेगावाट (शुद्ध) आपूर्ति के लिए विद्युत आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया है।”

वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड ने लगभग 5,000 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)