नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने किफायती हरित शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को 2.95 लाख रुपये की शोरूम कीमत में अपना इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन ‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स’ पेश किया।
कंपनी ने ‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स’ को देश का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बताते हुए कहा कि इसकी चार्जिंग क्षमता काफी तेज होने के साथ यह बढ़िया पिकअप क्षमता से भी लैस है।
टीवीएस मोटर के मुताबिक, एक बार चार्ज होने पर यह अधिकतम 179 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा इसे पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है।
टीवीएस मोटर कंपनी के वाणिज्यिक परिवहन खंड के व्यवसाय प्रमुख रजत गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम में इस इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन की खूबियां गिनाते हुए कहा कि इसे ऑटोरिक्शा चालकों, वाहन मालिकों और आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘शहरी क्षेत्रों के विस्तार के साथ ही स्वच्छ परिवहन विकल्प मुहैया कराना भी जरूरी हो गया है। टीवीएस किंग ईवी मैक्स अपने उन्नत इलेक्ट्रिक समाधान और बेहतर सुविधा एवं कनेक्टेड खूबियों के साथ इस मकसद को बखूबी पूरा करता है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने इस उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर काफी आश्वस्त है और खरीदारों को छह साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक तिपहिया की शोरूम कीमत देशभर में एकसमान 2.95 लाख रुपये रखने की घोषणा करते हुए कहा कि इसे उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में आज से ही पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
टीवीएस मोटर दोपहिया वाहनों के अलावा वर्ष 2009 से तिपहिया वाहन खंड में भी सक्रिय है। हालांकि, टीवीएस किंग ईवी मैक्स इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में उसका पहला उत्पाद है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)