इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन के लिए कर्ज उपलब्ध कराने को इकोफाई, टीवीएस मोटर कंपनी में समझौता |

इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन के लिए कर्ज उपलब्ध कराने को इकोफाई, टीवीएस मोटर कंपनी में समझौता

इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन के लिए कर्ज उपलब्ध कराने को इकोफाई, टीवीएस मोटर कंपनी में समझौता

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 02:58 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इकोफाई ने तिपहिया वाहनों के लिए कर्ज उपलब्ध कराने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन को अपनाने में तेजी लाना और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना है।

एवरसोर्स कैपिटल समर्थित इकोफाई हरित क्षेत्र के लिए वित्त पोषण उपलब्ध करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। टीवीएस मोटर कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी है।

इस बारे में इकोफाई के सह-संस्थापक, प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजश्री नाम्बियार ने बयान में कहा, “टीवीएस मोटर कंपनी के साथ यह साझेदारी स्वच्छ ऊर्जा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। टीवीएस मोटर के मजबूत वितरण और नेटवर्क के साथ… हम यात्री और कार्गो इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों दोनों के लिए व्यापक वित्त पोषण समाधान पेश कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि हमें चालू वित्त वर्ष में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है, जो हमारी विस्तार यात्रा में एक मील का पत्थर होगा।

टीवीएस मोटर कंपनी के वाणिज्यिक वाहन के कारोबार प्रमुख रजत गुप्ता ने कहा, “इकोफाई के साथ सहयोग करने से हमें अपनी विनिर्माण विशेषज्ञता को उनकी अभिनव वित्तीय सेवाओं के साथ जोड़ने का मौका मिलेगा। यह पर्यावरण अनुकूल परिवहन समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)