TVS launches classic version of Jupiter scooter, priced at Rs 85,866

नए फीचर्स के साथ नया TVS Jupiter Classic हुआ लॉन्च, कीमत जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

TVS Jupiter Classic launch : घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर ने अपने मशहूर स्कूटर मॉडल टीवीएस जूपिटर का खास संस्करण पेश किया है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 23, 2022 3:35 pm IST

चेन्नई। TVS Jupiter Classic :  घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर ने अपने मशहूर स्कूटर मॉडल टीवीएस जूपिटर का खास संस्करण पेश किया है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Scheme 12th installment: हो गया ऐलान! इस दिन किसानों के खाते में आएगी किसान निधि की 12वीं किस्त

TVS Jupiter Classic  : कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘टीवीएस जूपिटर क्लासिक’ संस्करण को दिल्ली में 85,866 रुपये की शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। ‘ब्लैक थीम’ पर तैयार यह स्कूटर ‘डायमंड कट अलॉय’ और प्रीमियम खूबियों से लैस है। इसे ‘मिस्टिक ग्रे’ और ‘रीगल पर्पल’ रंगों में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें: EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात, गरीबी स्थायी चीज नहीं…आरक्षण की जगह किए जा सकते थे ये उपाय

TVS Jupiter Classic  : टीवीएस मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरुद्ध हलदर ने कहा, ‘नया टीवीएस जूपिटर क्लासिक को प्रीमियम खूबियों के साथ पेश किया गया है। यह संस्करण सबसे तेजी से 50 लाख वाहनों की उपलब्धि हासिल करने के मौके पर उतारा गया है।’

यह भी पढ़ें: चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी जनता को बड़ी सौगात, प्रदेश में जल्द शुरू होगा IVF सेंटर

उन्होंने कहा कि इस नए संस्करण के साथ टीवीएस मोटर जूपिटर ब्रांड के साथ अपने ग्राहकों को ‘ज्यादा का फायदा’ देना जारी रखेगी।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers