नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कारोबार विश्वास सूचकांक (बीसीआई) इससे पिछली तिमाही की तुलना में 27.5 प्रतिशत घट गया। बीसीआई को दिल्ली के शोध संस्थान एनसीएईआर ने तैयार किया है।
एनसीएईआर ने बुधवार को बयान में कहा कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर सेवा क्षेत्र का बीसीआई 35.3 प्रतिशत घट गया। टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र के लिए इसमें 32.9 प्रतिशत, पूंजीगत सामान क्षेत्र के लिए 32.3 प्रतिशत, मध्यवर्ती सामान क्षेत्र के लिए 17 प्रतिशत तथा उपभोक्ता गैर-टिकाऊ सामान क्षेत्र के लिए 14.3 प्रतिशत की गिरावट आई।
एनसीएईआर ने कहा, ‘‘उच्च चक्रीय संकेतक बताते हैं कि 2021-22 की पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियां बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में सुस्त पड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद 2020-21 की पहली तिमाही से ये बेहतर रही हैं। यह हैरान करने वाला नहीं है कि पहली तिमाही में कारोबारी धारणा खराब हुई है। यह धारणा व्यापक स्तर पर खराब हुई है।’’
एनसीएईआर का बीसीआई 2020-21 की तीसरी और चौथी तिमाही में लगभग एक समान रहा था लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह ऐतहासिक रूप से दूसरे सबसे निचले स्तर पर आ गया है। सबसे निचला स्तर 2020-21 की पहली तिमाही में देखने को मिला था।
शोध संस्थान ने कहा कि पहली तिमाही में बीसीआई पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 85.2 से 27.5 प्रतिशत घटकर 61.8 पर आ गया। हालांकि, सालाना आधार पर बीसीआई में 33.2 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)