वाशिंगटन, 30 दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद की एक समिति शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छह साल के कर रिटर्न जारी करेगी। इसके साथ ही ट्रंप के उन वित्तीय रिकॉर्ड से पर्दा हटा जाएगा, जिसे गुप्त रखने के लिए पूर्व राष्ट्रपति वर्षों से संघर्ष कर रहे थे।
डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण वाली अर्थोपाय समिति ने पिछले हफ्ते रिटर्न जारी करने के पक्ष में मतदान किया। हालांकि, इसमें कहा गया कि सामाजिक सुरक्षा नंबर और संपर्क सूचना जैसी संवेदनशील जानकारी उजागर नहीं की जाएगी।
समिति ने 2015 से 2020 तक, छह साल के लिए ट्रंप के व्यक्तिगत और व्यावसायिक कर रिकॉर्ड हासिल किए हैं। समिति ने अपनी जांच में पाया कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान आंतरिक राजस्व सेवा उनके अनिवार्य ऑडिट को आगे बढ़ाने में विफल रही।
ट्रंप के कर रिटर्न जारी होने के साथ ही उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में नए खुलासे की संभावना बढ़ गई है।
एपी पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)