स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के दौरान यात्रा में उछाल की उम्मीद |

स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के दौरान यात्रा में उछाल की उम्मीद

स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के दौरान यात्रा में उछाल की उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 01:38 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस पर बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे लंबे सप्ताहांत के दौरान यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

होटल बुकिंग मंच ‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार, अगस्त में लंबे सप्ताहांत के दौरान शीर्ष 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले शहरों में उदयपुर, लोनावाला, जयपुर, ऊटी, कोडईकनाल, मुन्नार, गोवा, महाबलेश्वर, वाराणसी और पुरी शामिल हैं।

इसके अलावा, अगस्त में लंबे सप्ताहांतों के दौरान भारत में सबसे अधिक खोजे जाने वाले शीर्ष पांच महानगर बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद हैं।

बुकिंग मंच पर 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 15 अगस्त से 19 अगस्त और 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच की बुकिंग सबसे अधिक कराई गई।

‘बुकिंग डॉट कॉम’ के भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के ‘कंट्री मैनेजर’ संतोष कुमार ने कहा, ‘‘ अगस्त के लंबे सप्ताहांतों के दौरान घरेलू तथा छोटी दूरी की दोनों जगहों की खोज अधिक की गई। हम्पी, मदिकेरी, उज्जैन और गोकर्ण जैसे कुछ स्थलों में भी रुचि बढ़ती देखी गई।’’

‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार, दुबई अपनी लक्जरी सुविधाओं के साथ सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की सूची में शीर्ष पर रहा। वहीं दक्षिण-पूर्व एशिया का आकर्षण भी भारतीयों में दिखा, जहां सिंगापुर, बैंकॉक, कुआलालंपुर, बाली और फुकेट जैसे गंतव्य की मांग अधिक रही।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers