Train Cancel List Between Durg Raipur

Durg Raipur train cancelled news: कल से रद्द रहेंगे टाटा-इतवारी ​सहित दुर्ग-रायपुर होकर गुजरने वाली ये गाड़ियां, ये ट्रेन चलेंगी देरी से

Train Cancel List Between Durg Raipur: कल से रद्द रहेंगे टाटा-इतवारी ​सहित दुर्ग-रायपुर होकर गुजरने वाली ये गाड़ियां, ये ट्रेन चलेंगी देरी से

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 11:18 AM IST
,
Published Date: July 15, 2023 10:38 am IST

बिलासपुर: Train Cancel List Between Durg Raipur रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्गत दुर्ग -भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का कार्य दिनांक 17 एवं 19 जुलाई, 2023 (लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/17-19 पर स्थित) को किया जाएगा।

Read More: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति समेत दिग्गज नेताओं को दिए ये खास गिफ्ट, यहां देखें मनमोहक तस्वीरें 

Train Cancel List Between Durg Raipur दिनांक 17 जुलाई, 2023 को रात्री 01.00 बजे से 06.400 बजे तक एवं दिनांक 19 जुलाई, 2023 को रात 11.00 बजे से दिनांक 20 जुलाई, 2023 को प्रात: 03.40 बजे तक किया जा रहा है। दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा।

Read More: पटवारी परीक्षा में हुआ एक और बड़ा खुलासा, ऐसे सलेक्ट हुए 15 अभ्यर्थी, दर्ज होगी PIL  

रद्द होने वाली गाडियां

  • 1.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 2.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 7.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 9.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को रायपुरसे चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Read More: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज रायपुर आएंगे दीपक बैज, राजीव भवन में करेंगे पदभार ग्रहण 

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

  1. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
  2. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
  3. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को साईं नगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
  4. दिनांक 17 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
  5. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
  6. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
  7. दिनांक 15 जुलाई, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
  8. दिनांक 17 जुलाई, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढपैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

Read More: बकरी पालकों को जंगल में मिले तेंदुए के शावक, साथ ले आए घर, फिर पहुंची वन विभाग की टीम और…. 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

1.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर –जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ के 45000 संविदा कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, नियमितीकरण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की तैयारी

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers