Trai May Charge Inactive Sim Card Telcos Government Plan Collecting Fees Sale Of Numbers

Trai May Charge Inactive Sim: एक मोबाइल पर दो सिम चलाने वालों को देना होगा चार्ज! भारत में दो करोड़ अधिक यूजर्स के पास है दो नंबर

Trai May Charge Inactive Sim: एक मोबाइल पर दो सिम चलाने वालों को देना होगा चार्ज! भारत में दो करोड़ अधिक यूजर्स के पास है दो नंबर

Edited By :   Modified Date:  June 13, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : June 13, 2024/4:32 pm IST

नई दिल्ली: Trai May Charge Inactive Sim  भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले देशों से एक है। यहां लगभग सभी लोगों के पास दो-दो मोबाइ​ल फोन हैं और उसी प्रकार सिम की संख्या भी है। हालांकि अधिकतर लोग सिर्फ एक सिम का उपयोग करते हैं और अन्य सीम डिएक्टिव मोड में रखते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करतें तो अब आपको सतर्क होने का समय आ चुका है। जी हां बिना जरूरत के दो सिम कार्ड रखने वालों पर TRAI नकेल कसने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि ऐसे यूजर्स को अब चार्ज देना पड़ेगा। यह चार्ज एकमुश्क या फिर सालाना आधार पर लिया जा सकता है।

Read More: Boycott of Pradeep Mishra : ‘बुद्धि भ्रष्ट हो गई है उनकी’..! राधा रानी पर टिप्पणी करना प्रदीप मिश्रा को पड़ा भारी, बृजवासियों ने आक्रोश जताते हुए बताया पाखंडी.. 

Trai May Charge Inactive Sim  ट्राई की मानें, तो मोबाइल ऑपरेटर अपना यूजरेबस न खोने की वजह से ऐसे सिम कार्ड को बंद नहीं कर रहा है, जो लंबे वक्त से एक्टिव मोड में नहीं है। जबकि नियमों के मुताबिक अगर किसी सिम कार्ड को ज्यादा वक्त तक रिचार्ज नहीं कराया जाता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट करने का प्रावधान है। ऐसे में ट्राई की ओर से मोबाइल ऑपरेटर पर जुर्माना लगाए जाने का प्लान बनाया गया है, जिसका बोझ टेलिकॉम कंपनियां आम यूजर्स पर डाला सकती हैं।

Read More: पूर्व सीएम पॉक्सो एक्ट के तह​त हो सकते हैं गिरफ्तार, 17 वर्षीय किशोरी से यौन उत्पीड़न का आरोप 

नामी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट की मानें, तो दरअसल देश मोबाइल नंबर कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ज्यादातर मोबाइल यूजर्स स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसमें एक एक्टिव मोड में रहता है, जबकि दूसरे का इस्तेमाल बेहद सीमित रहता है। या फिर इनएक्टिव रहता है। साथ ही कुछ यूजर्स एक से ज्यादा मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मोबाइल नंबर पर चार्ज वसूलने का प्लान बनाया गया है।

Read More: Indecent Comments on Mayawati: मायावती पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा…

ट्राई के आंकड़ों की मानें, तो मौजूदा वक्त में 219.14 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट करने की कैटेगरी में शामिल हैं, जो लंबे वक्त से एक्टिव नहीं है। यह कुल मोबाइल नंबर का करीब 19 फीसद है, जो एक बड़ी समस्या है। बता दें कि सरकार के पास मोबाइल नंबर स्पेसिंग का अधिकार है। सरकार ही मोबाइल ऑपरेटर को मोबाइल नंबर सीरीज जारी करती है। ट्राई का कहना है कि मोबाइल नंबर एक सीमित मात्र में मौजूद हैं। ऐसे में उसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Read More: Crime : प्रॉपर्टी के लालच में हत्यारा बना बेटा, अपने ही बाप को उतारा मौत के घाट, पहुंचा सलाखों के पीछे 

इन देशों में मोबाइल नंबर के लिए देना होता है चार्ज

ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बेल्जियम, फिनलैंड, यूके, लिथुआनिया, ग्रीस, हांगकांग, बुल्गारिया, कुवैत, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क जैसे देश में मोबाइल नंबर के लिए टेलिकॉम कंपनियां चार्ज वसूलती हैं।

Read More: Murder of Government School Teacher: सड़क पर इस हाल में मिला सरकारी स्कूल का शिक्षक, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो