ट्रेडस पंजीकरण में 31 मार्च की समयसीमा नजदीक आने के साथ आई तेजी |

ट्रेडस पंजीकरण में 31 मार्च की समयसीमा नजदीक आने के साथ आई तेजी

ट्रेडस पंजीकरण में 31 मार्च की समयसीमा नजदीक आने के साथ आई तेजी

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 04:16 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) व्यापार प्राप्य छूट प्रणाली (ट्रेड्स) मंच पर पंजीकरण कराने के लिए अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही 250 करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनियों के पंजीकरण में तेजी आई है।

सूक्ष्म, लघु एवं मझोला उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने ट्रेड्स मंच पर पंजीकरण कराने के लिए 31 मार्च की समयसीमा तय की है।

एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, 250 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार वाली सभी कंपनियों के साथ ही एमएसएमई से खरीद में शामिल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) को 31 मार्च, 2025 तक ट्रेड्स मंच पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।

फिलहाल, सभी सीपीएसई और 500 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार वाली कंपनियों के लिए ट्रेड्स मंच पर खुद को शामिल करना अनिवार्य है।

एम1एक्सचेंज के निदेशक संदीप मोहिंद्रू के अनुसार, सात नवंबर, 2024 को एमएसएमई मंत्रालय की अधिसूचना के बाद पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद पंजीकरण के लिए अनुरोधों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)