टॉरेंट पावर को 1,500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली |

टॉरेंट पावर को 1,500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली

टॉरेंट पावर को 1,500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 09:05 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 9:05 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) टॉरेंट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. से 1,500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टॉरेंट पावर लि. एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है और उसे पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से 1,500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से 17 सितंबर 2024 को आशय पत्र मिला।

महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एमएसईडीसीएल विस्तृत आवंटन पत्र जारी करेगा।

सौदे के तहत पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से एमएसईडीसीएल को 40 वर्षों तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

बयान के अनुसार बिजली उत्पादन में सौर और पवन की बढ़ती पैठ से मजबूत, विश्वसनीय और पारेषण योग्य नवीकरणीय ऊर्जा बिजली प्रदान करने के लिए ऊर्जा भंडारण समाधान की आवश्यकता है।

कंपनी ने कहा कि उसने कई राज्यों में पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए जगह की पहचान की है।

कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उसकी 25,000-35,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 5,000 से 8,000 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज क्षमता स्थापित करने की योजना है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers