नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 443 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
टॉरेंट फार्मा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तीसरी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर बढ़कर 2,809 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2,732 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि भारत में उसका राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 1,581 करोड़ रुपये रहा।
इसी तरह जर्मनी का राजस्व तीसरी तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 282 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, अमेरिका में इसकी बिक्री एक प्रतिशत घटकर 271 करोड़ रुपये रह गई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में पांच रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 26 रुपये के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)