नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) टॉलिन्स टायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गया। पहले दिन आईपीओ को कुल मिलाकर 1.80 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 74,88,372 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,34,50,866 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 3.16 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 83 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 12 प्रतिशत अभिदान मिला।
टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने एंकर निवेशकों से 69 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
केरल स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और 30 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)