नई दिल्ली: Today’s Gold Rate in Raipur शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस सीजन में लगातार धातुओं की कीमतें बढ़ रहीं हैं। 7 मार्च को सोने के भाव की बात करें तो सोने का हाजिर भाव 65049 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोने का ये भाव ऑल टाइम हाई। यानि सोना सीधे 3041 रुपए महंगा हुआ है। वहीं, अगर चांदी के दाम की बात करें तो पिछले 10 दिनों में भी चांदी की चमक बढ़ी है। चांदी के रेट 2374 रुपए उछल चुके हैं।
Today’s Gold Rate in Raipur मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी 2024 को सोना 62008 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक बीते गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 65049 रुपए पर खुलकर 64955 रुपए पर बंद हुआशुक्र, जबकि चांदी 72265 रुपए पर। 23 फरवरी को चांदी के रेट प्रति किलो 69653 रुपए थे।
वहीं, बाजार के जानकारों की मानें तो सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का कारण शादी नहीं बल्कि कुछ और ही है। उनका कहना है कि कॉमेक्स और एमसीएक्स पर सोने की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं, जिसके कारण खुदरा बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मप्र सरकार के विकास अभियान से 3.25 लाख लोगों को…
10 hours agoसेवाओं पर सेवा कर भुगतान के लिए सेनवैट क्रेडिट का…
11 hours ago