Today Petrol Price: Petrol Price Decrease 9 Rs

Today Petrol Price: राहत भरा रविवार… पेट्रोल 9 और डीजल 7 रुपए सस्ता, देशभर में आज ही लागू हो जाएंगे नए दाम

Today Petrol Price: राहत भरा रविवार... पेट्रोल 9 और डीजल 7 रुपए सस्ता, देशभर में आज ही लागू हो जाएंगे नए दाम! Petrol Price Decrease 9 Rs

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2023 / 01:16 PM IST, Published Date : July 16, 2023/1:16 pm IST

इस्लामाबाद: Today Petrol Price महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए रविवार राहत भरी खबर लेकर आया है। दरअसल सरकार ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती किए जाने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से पेट्रोल में दाम 9 रुपए और डीजल के दाम में 7 रुपए की कटौती की गई है। सरकार ने ये भी निर्देश दिया है कि पेट्रोल-डीजल के नए दाम आज से ही लागू कर दिए जाएंगे।

Read More: टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार है ये दो दिग्गज, आयरलैंड दौरे पर दिखाएंगे अपना जलवा 

Today Petrol Price मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने आज पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए हैं। जारी दाम के अनुसार आज से पेट्रोल 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हो जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब पेट्रोल 262 रुपए की जगह 253 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

Read More: अब सरकार बेचेगी टमाटर, 80 रुपए में मिलेगा एक किलो, राजधानी में खुलेंगे दुकान

वहीं, डीजल के दाम में 7 रुपए की कमी के ​बाद 260.50 रुपए के बजाए 253.50 रुपए प्रति लीटर के दाम से मिलेगा। जबकि केरोसिन और लाइट डीजल ऑयल के दाम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों दैनिक उपभोग की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती एक राहत देने वाला फैसला है।

Read More: कही आप भी तो नहीं लेते मोमोज चैलेंज! तो हो जाइए सावधान, नहीं तो जा सकती है आपकी जान 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक