नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगाजार जारी है। गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,110 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, अगर राजधानी में 20 दिन पहले सोने के भाव पर नजर डालें तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47,543 रुपए था। इस हिसाब से देखें तो हल्के उतार-चढ़ाव के साथ सोने के भाव तकरीबन 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं।
धातुओं के भाव में लगातार उतार चढ़ाव को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने ये उम्मीद जताई है कि दिवाली से साल के अंत तक यानि दिसंबर तक सोने के दाम 60,000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों को लेकर कई संस्थानों ने सर्वे कराया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि दिवाली से दिसंबर के बीच सोने के भाव 57000 से 6000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।
वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की चमक भी दिवाली के समय में लौटने की उम्मीद की जा रही है। एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि दिवाली तक चांदी के दाम 76,000 से 82,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। लाभ के हिसाब से एक्सपर्ट मानते हैं कि अभी चांदी में ज्यादा निवेश कर चलना चाहिए क्योंकि उसमें प्रॉफिट स्थिर नजर आता है। साल 2021 की बात करें तो सोने-चांदी के भाव पर 50-60 परसेंट तक प्रॉफिट देखने को मिला है।