Today Gold Price: Gold Price will Become 60000 Per Gram Till End of Year

दिवाली में कर लें Gold की खरीदी, वरना चुकानी पड़ेगी मोटी रकम, साल के अंत तक 60000 तक पहुंच सकते हैं दाम

दिवाली में कर लें Gold की खरीदी, वरना चुकानी पड़ेगी मोटी रकम! Today Gold Price: Gold Price will Become 60000 Per Gram Till End of Year

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 9:44 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगाजार जारी है। गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,110 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, अगर राजधानी में ​20 दिन पहले सोने के भाव पर नजर डालें तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47,543 रुपए था। इस हिसाब से देखें तो हल्के उतार-चढ़ाव के साथ सोने के भाव तकरीबन 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं।

Read More: 25 साल के युवक के सीने से डॉक्टरों ने निकाला 14 किलो का ट्यूमर, बताया दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर

धातुओं के भाव में लगातार उतार चढ़ाव को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने ये उम्मीद जताई है कि दिवाली से साल के अंत तक यानि दिसंबर तक सोने के दाम 60,000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों को लेकर कई संस्थानों ने सर्वे कराया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि दिवाली से दिसंबर के बीच सोने के भाव 57000 से 6000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।

Read More: ‘शादी करूंगा कहकर कई बार किया सेक्स और अब नहीं दे रहा कोई जवाब’ महिला ने प्रशिक्षु IAS पर लगाया रेप का आरोप

वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की चमक भी दिवाली के समय में लौटने की उम्मीद की जा रही है। एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि दिवाली तक चांदी के दाम 76,000 से 82,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। लाभ के हिसाब से एक्सपर्ट मानते हैं कि अभी चांदी में ज्यादा निवेश कर चलना चाहिए क्योंकि उसमें प्रॉफिट स्थिर नजर आता है। साल 2021 की बात करें तो सोने-चांदी के भाव पर 50-60 परसेंट तक प्रॉफिट देखने को मिला है।

Read More: ‘समीर वानखेड़े को सलाखों के पीछे भेज देंगे’ नवाब मलिक के इस बयान पर NCB अधिकारी बोले- स्वागत है

 
Flowers