Cheapest Flight Tickets: हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज.. मात्र 80 रुपए में मिल रही फ्लाइट टिकट, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग |Cheapest Flight Tickets

Cheapest Flight Tickets: हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज.. मात्र 80 रुपए में मिल रही फ्लाइट टिकट, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग

Cheapest Flight Tickets: हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज.. मात्र 80 रुपए में मिल रही फ्लाइट टिकट, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग

Edited By :   Modified Date:  August 13, 2024 / 05:06 PM IST, Published Date : August 13, 2024/5:06 pm IST

Cheapest Flight Tickets: आजकल ज्यादातर लोग अपना समय बचाने के लिए फ्लाइट से आना-जाना करते हैं। लेकिन, फ्लाइट्स की टिकट महंगी होने के चलते ये आम आदमी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अब जो खबर हम आपको देने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपको होश ही उड़ जाएंगे। भले ही आपके यकीन न हो लेकिन आप मात्र 80 रुपये में हवाई सफर तय कर सकते हैं। ये ऑफर इंडिगो या एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइन नहीं बल्कि एलायंस एयर द्वारा संचालित की जा रही है।

Read More : Aadhar Card New Rules 2024: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट, अब आसानी से नहीं बदलवा सकेंगे जन्मतिथि और नाम, सरकार ने लागू किए नए नियम 

गुवाहाटी और शिलांग के बीच चलेगी फ्लाइट

बता दें कि इस एयरलाइन ने गुवाहाटी और शिलांग के बीच की दूरी को मात्र 50 मिनट में तय करने वाली उड़ान शुरू की है। इस उड़ान में बैठकर आप खिड़की से नीचे देखकर पहाड़ों और घाटियों के मनमोहक नजारे का मजा ले सकते हैं। बता दें कि गुवाहाटी और शिलांग के बीच की दूरी बहुत कम है, इसलिए इस रूट पर उड़ान भरने में कम खर्च आता है। इसके अलावा, एलायंस एयर जैसी कम लागत वाली एयरलाइंस इस रूट पर उड़ानें संचालित करती हैं, जिससे किराया कम रखा जा सकता है।

प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर मिलेगी छूट

अगर आप पेटीएम ऐप पर इस फ्लाइट के किराया चेक करेंगे तो गुवाहाटी से शिलांग के लिए फ्लाइट का बेस किराया 400 रुपये दिखेगा। लेकिन, जब आप प्रोमोकोड का इस्तेमाल करेंगे तो इसपर आपको 320 रुपये की छूट मिलेगी और किराए के लिए आपको बस 80 रुपये देना होगा। ध्यान दें कि बुकिंग के समय कन्वीनियंस फीस अलग से जोड़ा जाएगा। ऐसे में अगरप आप भी अगर आप भी गुवाहाटी से शिलांग या शिलांग से गुवाहाटी की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी इस सस्ती फ्लाइट का लाभ उठा सकते हैं।

Read More : Post Office Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिर की ये स्कीम, मात्र दो साल मिलेंगे 1,74,033 रुपए 

21 अक्टूबर 2016 को लॉन्च हुआ था UDAN 

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और हवाई यात्रा को ज्यादा किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर 2016 को UDAN लॉन्च किया था। इसके चलते भारत के कई रूट्स पर फ्लाइट की टिकट बेहद कम दाम में मिलती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers