Cheapest Flight Tickets: आजकल ज्यादातर लोग अपना समय बचाने के लिए फ्लाइट से आना-जाना करते हैं। लेकिन, फ्लाइट्स की टिकट महंगी होने के चलते ये आम आदमी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अब जो खबर हम आपको देने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपको होश ही उड़ जाएंगे। भले ही आपके यकीन न हो लेकिन आप मात्र 80 रुपये में हवाई सफर तय कर सकते हैं। ये ऑफर इंडिगो या एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइन नहीं बल्कि एलायंस एयर द्वारा संचालित की जा रही है।
गुवाहाटी और शिलांग के बीच चलेगी फ्लाइट
बता दें कि इस एयरलाइन ने गुवाहाटी और शिलांग के बीच की दूरी को मात्र 50 मिनट में तय करने वाली उड़ान शुरू की है। इस उड़ान में बैठकर आप खिड़की से नीचे देखकर पहाड़ों और घाटियों के मनमोहक नजारे का मजा ले सकते हैं। बता दें कि गुवाहाटी और शिलांग के बीच की दूरी बहुत कम है, इसलिए इस रूट पर उड़ान भरने में कम खर्च आता है। इसके अलावा, एलायंस एयर जैसी कम लागत वाली एयरलाइंस इस रूट पर उड़ानें संचालित करती हैं, जिससे किराया कम रखा जा सकता है।
प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर मिलेगी छूट
अगर आप पेटीएम ऐप पर इस फ्लाइट के किराया चेक करेंगे तो गुवाहाटी से शिलांग के लिए फ्लाइट का बेस किराया 400 रुपये दिखेगा। लेकिन, जब आप प्रोमोकोड का इस्तेमाल करेंगे तो इसपर आपको 320 रुपये की छूट मिलेगी और किराए के लिए आपको बस 80 रुपये देना होगा। ध्यान दें कि बुकिंग के समय कन्वीनियंस फीस अलग से जोड़ा जाएगा। ऐसे में अगरप आप भी अगर आप भी गुवाहाटी से शिलांग या शिलांग से गुवाहाटी की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी इस सस्ती फ्लाइट का लाभ उठा सकते हैं।
21 अक्टूबर 2016 को लॉन्च हुआ था UDAN
बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और हवाई यात्रा को ज्यादा किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर 2016 को UDAN लॉन्च किया था। इसके चलते भारत के कई रूट्स पर फ्लाइट की टिकट बेहद कम दाम में मिलती हैं।
भारत में 2025 में भी जारी रहेगा एफडीआई प्रवाह
3 hours ago