LIC Jeevan Akshay Policy: नई दिल्ली। आज के समय में एलआईसी द्वारा लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं एलआईसी इस काम को बखूबी अंजाम भी दे रही है। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक पॉलिसी पेश की है, जिसमें देश का कोई भी नागरिक निवेश कर आराम से तगड़ा मुनाफा कमा सकता है।
अगर आप भी एलआईसी में निवेश करने की सोच रहे हैं और ऐसी पॉलिसी की तलाश में हैं, जिसमें निवेश पर हर महीने पेंशन का लाभ मिले तो यह योजना आपके लिए बेहद खास होने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि एलआईसी की इस पॉलिसी के बारे में क्या खास है।
एलआईसी की ओर से एक बेहतरीन पॉलिसी चलाई जा रही है जिसमें एक निश्चित रकम निवेश करने पर आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी है और देश का कोई भी नागरिक इस पॉलिसी में निवेश करके लाभ उठा सकता है।
एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता है और एक बार के निवेश पर आपको पूरी जिंदगी हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। इसी वजह से लोगों को एलआईसी की यह पॉलिसी काफी पसंद आ रही है और देश के लाखों लोग इसमें निवेश कर रहे हैं।
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है और तभी आपको हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। इस योजना में यदि किसी कारणवश पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को लाभ दिया जाता है ताकि परिवार आर्थिक संकट का आसानी से सामना कर सके। एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एक बार में 40 लाख 72 हजार रुपये निवेश करना होगा।
LIC Jeevan Akshay Policy: यह निवेश करने के बाद आपको एलआईसी की ओर से जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। वैसे तो एलआईसी में और भी कई बेहतरीन पॉलिसी चल रही हैं, लेकिन पेंशन का लाभ उठाने के लिए यह पॉलिसी आपके लिए बेहद खास हो जाती है।
किताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
3 hours agoएसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का…
4 hours ago