मुंबई: कहते हैं न शौक बड़ी चीज है, शौक पूरा करने की चाहत में इंसान सारी हदें पार कर जाते हैं। दुनियाभर में कई तरह के शौकीन होते हैं। ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो नोटों का कलेक्शन करते हैं। तो ऐसे लोगों को मोटी कमाई करने का मौका आया है।
दरअसल नोट और सिक्कों का कलेक्शन करने वालों को ई कॉमर्स वेबसाइट eBay मोटी रकम कमाने का मौका दे रही है। अगर आपके पास भी 786 नंबर के नोट है तो आप भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। eBay ने यह ऑफर 5, 10, 20, 50, 100 रुपए के नोट के लिए दिया है।
Read More: अब इस मामले में भी इंदौर ने देशभर में मारी बाजी, CM शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात
ऐसे करें नोटों की बिक्री
1. नोट सेल करने के लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर विजिट करें।
2. यहां होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक सेलर के रूप में रजिस्टर्ड कर लें।
3. अब अपने नोट की तस्वीर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें।
4. इसके बाद Ebay आपके इस एड को वैसे खरीदारों को दिखाएगा, जो पुराने सिक्के और इस तरह के नोट खरीदने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
5. जो लोग नोट खरीदने में इंट्रेस्टेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। आप उनसे संपर्क कर के अपने नोट बेच सकते हैं।
RBI की हिदायत को रखें ध्यान
पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता. आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।
बच्चों के संरक्षण के लिए डेटा संरक्षण नियमों को और…
10 hours agoपाकिस्तान सरकार ने लागत में कटौती के लिए 1.5 लाख…
10 hours ago