नई दिल्ली। BSNL Latest Recharge Plans : BSNL ये वही नाम है जिससे कुछ समय पहले ही लोग दूर भाग रहे थे, कंपनी के कर्मचारी संस्था बचाने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से हर मोबाइल यूजर्स की जुबान पर BSNL का नाम छाया हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के एक फैसले से BSNL की चांदी हो गई है और ये यूजर्स की पहली पसंद हो गई है। वहीं अब BSNL पूरे देश में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
BSNL Latest Recharge Plans : जब से जियो और एयरटेल ने अपने प्लान महंगे किए हैं इसके कारण एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक महीने में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने नंबर को BSNL में पोर्ट कराया है। लोगों की दीवानगी को देखते हुए BSNL ने एक और आकर्षक प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 997 रुपये है।
BSNL के इस प्लान की कीमत 997 रुपये है। यह प्लान उनके लिए डिजाइन किया गया है जो लंबी वैधता चाहते हैं। इस प्लान के साथ 160 दिनों की वैधता मिलती है और कुल 320 जीबी यानी रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और रोज 100 मैसेज करने की भी सुविधा मिल रही है। इस प्लान के साथ कई सारे एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने 91 रुपये का एक प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसके साथ 90 दिनों की वैधता मिल रही है यानी महज 1 रुपये में एक दिन की वैधता मिल रही है। इस कीमत मे ऐसा प्लान किसी भी निजी कंपनी के पास नहीं है।
BSNL का यह प्लान उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो अपने नंबर को चालू रखने के लिए किसी सस्ते प्लान में तलाश में हैं। इस प्लान के साथ 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी और 1 पैसे की दर से 1MB डाटा मिलेगा।