Sony Wireless Earphone: SONY की कंपनी सबसे सस्ते वायरलेस ईयरफोन्स में से एक हैं। SONY ने इस बार Sony WI-C100 इयरफोन लॉन्च की है। इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। जिसके चलते आप बढ़िया साउंड का अनुभव करेंगे। इसके अलावा ईयरबड्स Google Fast Pair और Sony के 360 Reality Audio सपोर्ट करते हैं। इन-लाइन रिमोट की बदौलत आप वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं और प्लेबैक को मैनेज कर सकते हैं। साथ ही हेडसेट से वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं। हालांकि इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर नहीं है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Read more: दुनिया भर में ‘एग्स ऑफ सनशाइन’ के नाम से प्रसिद्ध हो रहा ये मैंगो, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग
Sony WI-C100 वायरलेस इयरफ़ोन में 9mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। यह ब्लूटूथ 5.0 के जरिए कनेक्ट होते हैं। कंपनी की दावा की गई बैटरी एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकती है। इसे यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्ज किया जाता है। हेडफोन IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
इस वायरलेस ईयरफोन्स का MRP 2,790 रुपये है। हालांकि यह 1,699 रुपये में बेचे जा रहे हैं। इस ईयरफोन्स में आपको 25 घंटे के बैटरी बैकअप के अलावा 10 मिनट के चार्ज में 60 मिनट का बैकअप मिलता है। बिक्री के लिए यह फ्लिपकार्ट के अलावा, रिलायंस डिजिटल समेत विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके कुल चार कलर ऑप्शन हैं जो ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ग्रे में उपलब्ध हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें