How to sell old coins Hindi
नई दिल्लीः कई लोगों को पुराने चीजों को सहेजने की आदत होती है। कभी-कभी ये फायदेमंद हो जाती है। ऐसे ही आपके पास यदि पुराने सिक्कों का कलेक्शन है तो आप रातो रात लखपति बन सकते है। दरअसल एक ऑनलाइन वेबसाइट क्विकर पर 2 रूपए के खास सिक्कों की बोली लगाई जा रही है।
दरअसल, क्विकर (quikr) की वेबसाइट पर पूराने सिक्कों की बोली लगाई जाती है। इस वेबसाइट पर इन दिनों दो रूपए के सिक्कों की बोली लगाई जा रही है। इस सिक्कों की खासियत ये है कि 1994 और 2000 में RBI ने जारी किया था। इन सिक्कों के पीछे में देश का झंडा और भारत का नक्शा बना हुआ होना चाहिए।
read more : लखीमपुर हिंसा : आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट ने रखी ये शर्तें
How to sell old coins Hindi : अगर आपके पास भी ऐसे सिक्के है तो इसे आप क्विकर की वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं। इन सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है। इस तरह के दो सिक्कों को Sale कर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
read more : युवक ने पत्नी को दी खौफनाक मौत, पहले दी नींद की गोलियां फिर कमरे में छोड़ दिया सांप, सामने आई ये वजह…
कैसे करें इस सिक्के के लिए रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करें।
बदा में इसे साइट पर अपलोड कर दें।
खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।
इसके आप अपने हिसाब से दाम लिख दें।
कस्टमर दिए हुए अमाउंट पर सिक्का आपसे ऑर्डर कर सकता है।
RBI की हिदायत का भी रखें ध्यान
पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता। आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।
इटली की दक्षिणपंथी सरकार को 30 अरब यूरो के बजट…
13 hours ago