ये कार कंपनी अपने कई मॉडलों पर दे रही भारी डिस्काउंट, करीब 2 लाख तक की होगी बचत | This car company is giving huge discounts on many of its models, will save up to 2 lakhs

ये कार कंपनी अपने कई मॉडलों पर दे रही भारी डिस्काउंट, करीब 2 लाख तक की होगी बचत

ये कार कंपनी अपने कई मॉडलों पर दे रही भारी डिस्काउंट, करीब 2 लाख तक की होगी बचत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: March 7, 2020 9:20 am IST

नई दिल्ली। नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। 31 मार्च के बाद से BS4 की गाड़ियों का रजिस्ट्रेश बंद होने से पहले कार निर्माता कंपनी होंडा अपने कई मॉडलों में भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप BS-4 नॉर्म्स वाली गाड़ियां खरीदना चाहता है तो इस महीने में इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

पढ़ें- YES बैंक संकट में: 1 महीने तक 50 हजार ही निकाल पाएंगे लोग, ग्राहको…

1 अप्रैल 2020 से भारत में सिर्फ BS-6 इंजन वाली कारों की बिक्री होगी और उन्हीं का रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके चलते देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां BS4 वाहनों पर डिस्काउंट दे रही हैं।

पढ़ें- भारतीयों की पहली पसंद रही मारुति-800 को फिर से लॉन्च करेगी कंपनी, त…

सबसे ज्यादा होंडा की Civic पर छूट मिल रही है। कंपनी इस पर कुल 1 लाख 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी ग्राहकों को सीधे 1 लाख 25 रुपये की कीमत पर छूट मिल जाएगी।

पढ़ें- कोरोना वायरस ने गिराए दाम, अंडे से सस्ता बिक रहा चिकन

Honda Amaze BS-4 पर कंपनी कुल 42 हजार रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 12 हजार रुपये का एक्सटेंड वारंटी और कार एक्सचेंज करने पर 30,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत की बात की जाए तो Honda Amaze की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है।

पढ़ें- अनिल अंबानी समेत कई डिफॉल्टर कंपनियों की वजह से डूबने के कगार पर YES बैंक, बक…

Honda Jazz पर कंपनी 50 हजार रुपये तक की छूट दे जा रही है, जिसमें 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज करने पर 25 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। कंपनी यह छूट 2019 मॉडल के पेट्रोल-डीजल दोनों वर्जन पर दे रही है।

पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने पुराने घर की फोटो शेयर कर लिखीं- किराए के एक कमरे में हुआ मेरा…

Honda WR-V मॉडल पर कुल 45 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह छूट कंपनी BS-4 गाड़ियों पर दे रही है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers