Trash Pouch Price: दुनियाभर में फेमस लग्जरी फैशन हाउस Balenciaga एक बार फिर अपने नए प्रोडक्ट के नाम और उसके दाम दोनों को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।दरअसल, इस ब्रांड ने इस बार इतना मंहगा ट्रैश बैग लॉन्च किया है, जिसकी कल्पना खुद इस कंपनी ने भी नहीं की होगी। इस कीमत की खास वजह यह कूड़ा फेंकने वाली पन्नी है ही इतनी महंगी कि मध्यम वर्ग के लोगों को तो छोड़िये, हाईफाई क्लास वाले अमीर लोग भी इसे खरीदने से पहले जरुर सोचेंगे।
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज, देखें आंकड़ें
Trash Pouch Price: आपको बता दें कि यह चमकदार ‘ट्रैश पाउच’ नीले, पीले, काले और संफेद रंग में आता है, जिसके सामने की तरफ Balenciaga का एक लोगो बना है। यह बैग ‘बछड़े के चमड़े’ से बना हुआ है जिसमें ड्रॉस्ट्रिंग भी हैं। बैग के बारे में बात करते हुए Balenciaga की क्रिएटिव डायरेक्टर Demna Gvasalia ने Women’s Wear Daily को बताया, ‘मैं दुनिया का सबसे महंगा ‘ट्रैश बैग’ बनाने का मौका नहीं छोड़ सकती थी, क्योंकि फैशन स्कैंडल आखिर किसे पसंद नहीं होगा।’
कीमत ने लोगों को हिलाया
Trash Pouch Price: ट्रैश पाउच’ नाम के इस बैग की कुछ तस्वीरों और इसके दाम ने सोशल मीडिया पर लोगों को हिला कर रख दिया है। इस कूड़े वाली पन्नी को Balenciaga के फॉल 2022 रेडी-टू-वियर कलेक्शन में पहली बार दिखाया गया। कई नामचीन मॉडल्ल ने इस ट्रैश पाउच को लेकर रैंप वॉक भी किया। अब यही कूड़े वाली पन्नी दुकानों मिलने लगी है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर अटपटे डिजाइन वाले इस 1790 डॉलर (करीब 1.4 लाख रुपये) दाम वाले कूड़े के थैले को कौन खरीदना चाहेगा..?
इंदौर में खोपरा गोला खोपरा बूरा में मांग बढ़िया
9 hours ago