नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जल्द ही रेलवे इस सिस्टम को न्यू नार्मल के तहत अपनाने जा रही है। आने वाले दिनों में ये व्यवस्था हमेशा के लिए की जा सकती है।
Read More News: 7 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया नेस्तनाबूत, फसलों को रौंदा
जानकारी के अनुसार रेलवे करीब 300 ट्रेनों में पैंट्री कार को हटाने की तैयारी कर रहा है। इन पैंट्री कारों की जगह पर थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को ना तो खाना सर्व किया जा रहा और ना ही यात्रियों को बेडशीट, तकिया दिया जा रहा है।
Read More News: जय विलास पैलेस के गेट के बाहर कांग्रेस देगी मौन धरना, किसान की मौत के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन
वहीं पैंट्री कार के हटने के बाद यात्रियों को सफर के दौरान खाना उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कैटरिंग के लिए रेलवे बड़े स्टेशनों के पास IRCTC संचालित बेस किचन तैयार कर रहा है। यही नहीं ट्रैन में यात्रियों को ई कैटरिंग या ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने का विकल्प दिया जाएगा।
Read More News: उन्होंने देश के लोगों को धोखा दिया : पीडीएम, मरियम नवाज का आरोप-आपसे सवाल करो तो सेना के पीछे छिप जाते हो
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे ट्रेन पटरी पर लौटी है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। इस बीच रेलवे ने कई ऐसे नियम भी बनाए हैं। जो अब इसे लंबे समय तक चलाने की कवायद भी तेज हो गई है।
Read More News: उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार
शिक्षा में सब्सिडी से पैदा हो रहे औसत दर्जे के…
59 mins ago