Highest FD Rate in Five Banks

Highest FD Rate: ये पांच बैंक दे रहे हैं FD पर सबसे हाई रिटर्न, निवेश करने पर मिलेगा 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज…

Highest FD Rate in Five Banks: ये पांच बैंक दे रहे हैं FD पर सबसे हाई रिटर्न, निवेश करने पर मिलेगा फीसदी से भी ज्यादा ब्याज

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2024 / 06:14 PM IST
,
Published Date: March 3, 2024 6:12 pm IST

Highest FD Rate in Five Banks: नई दिल्ली। आजकल अपनी सेविंग को ​निवेश के लिए लोग कोई न कोई विकल्प ढूंढते रहते हैं। ताकि कम समय में उनको तगड़ा मुनाफा मिल सके। बता दें कि पिछले कुछ समय से एफडी पर बैंकों की तरफ से अच्‍छा ब्‍याज द‍िया जा रहा है। अगर आप भी ज्‍यादा ब्‍याज चाहते हैं तो आपको कुछ स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बताएंगे।

बता दें कि अलग-अलग बैंक अपने FD स्कीम पर अलग-अलग ब्याज दर देते हैं। हालांकि रिजर्व बैंक के द्वारा पिछले कुछ समय मे लगातार की गई तेज बढ़त के कारण एफडी के रिटर्न भी आकर्षक हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है सीनियर सिटीजन को क्योंकि बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य दर पर अतिरिक्त ब्याज ऑफर करते हैं।

Read more: Jan Vishwas Rally Patna: जन विश्वास रैली में अखिलेश यादव ने भाजपा की हार का दिया मंत्र, कहा- 120 हटाओ देश बचाओ… 

कई बैंक मौजूदा समय में ग्राहकों को 9 फीसदी से ऊपर का भी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जहां पर आपको 9 फीसदी से भी अधिक का ब्याज मिल सकता है।

इक्‍व‍िटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर ब्याज

इक्‍व‍िटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए जमा राशि पर 4% से 9% तक का ब्याज देता है। 444 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9% ब्याज दिया जाता है। सीन‍ियर स‍िटीजन को आम निवेशकों को दी जाने वाली दरों से 0.50% अतिरिक्त ब्‍याज मिलता है। ये दरें 21 अगस्त, 2023 से लागू हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 3.50% से 9% तक का ब्याज द‍िया जाता है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 9% है, जो 365 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर मिलता है। बैंक ने इन दरों को 2 जनवरी 2024 से लागू क‍िया है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.50% से 9.10% तक का ब्याज द‍िया जाता है। बैंक की सबसे ज्‍यादा ब्याज दर 9.10% है, जो दो साल दो दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर दी जाती है। इन दरों को 22 दिसंबर, 2023 से लागू क‍िया गया है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.50% से 9.50% तक का ब्याज देता है। 1001 दिनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.50% मिलती है। ये दरें बैंक ने 2 फरवरी 2024 से लागू की हैं।

Read more: चुनाव धांधली के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर इस पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, 100 से ज्यादा समर्थक गिरफ्तार… 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.60% से 9.10% तक का ब्याज देता है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.10% है। यह दो साल से तीन साल तक की अवधि वाली एफडी पर मिलती है। बैंक ने इन दरों को 21 अगस्त 2023 से लागू क‍िया है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

Highest FD Rate in Five Banks: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि पर 3.60% से 9.21% तक का ब्याज देय होता है। इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.21% है, जो 750 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर मिलती है। इन दरों को बैंक ने 28 अक्टूबर, 2023 से लागू क‍िया है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers