FD Interest Rate: नई दिल्ली। आजकल लोग पैसे सेविंग करने के लिए कोई न कोई विकल्प ढूंढते रहते हैं। कम समय में ज्यादा मुनाफा के लिए किसी न किसी योजना या फिर बैंक की किसी नई स्कीम में निवेश करने की सोचते हैं। चलिए आज आपको बताएंगे कि बैंक के कौन से स्कीम में आपकी मोटी कमाई हो सकती है। सीनियर सिटीजंस 3 साल की एफडी पर 8.1 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अभी भी कुछ बैंक ऐसे हैं जो तीन साल की एफडी पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं।
सीनियर सिटीजंस के लिए डीसीबी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों की एफडी दर जानने के लिए आपको ये लेख पूरा पढ़ना होगा। चलिए बताते हैं कि अगर बात बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली ब्याज दरों की करें तो 3 साल की एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे हैं।
— डीसीबी बैंक सीनियर सिटीजंस को 26 महीने से 37 महीने से कम की एफडी पर 8.1 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
— प्राइवेट लेंडर यस बैंक भी 36 महीने से 60 महीने से कम की एफडी पर 8 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
— आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजंस को 24 महीने एक दिन से 36 महीने की एफडी पर 8 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
— बंधन बैंक द्वारा सीनियर सिटीजंस को तीन साल से पांच साल से कम की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है।
— बैंक ऑफ बड़ौदा दो साल से अधिक और तीन साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है।
— आईडीएफसी बैंक दो साल एक दिन से तीन साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है।
— इंडसइंड बैंक दो साल 9 महीने और तीन साल तीन महीने की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी ब्याज रे रहा है।
— एक्सिस बैंक सीनियर सिटीजंस को तीन साल से पांच साल से कम की एफडी पर 7.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
— कोटक महिंद्रा बैंक तीन साल में मैच्योर होने वाली सीनियर सिटीजंस एफडी पर 7.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
— पंजाब नेशनल बैंक दो साल से अधिक और तीन साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
— एचडीएफसी बैंक दो साल 11 महीने एक दिन और तीन साल के बीच की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है।
— आईसीआईसीआई बैंक दो साल से तीन साल से अधिक के बीच की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी ब्याज दे रहे हैं।
खबर चांदी हॉलमार्किंग
42 mins agoवायदा कारोबार: मजबूत मांग से धनिया का भाव चढ़ा
59 mins ago