बिल्डटेक प्रोडक्ट्स इंडिया का अधिग्रहण करेगी थर्मैक्स |

बिल्डटेक प्रोडक्ट्स इंडिया का अधिग्रहण करेगी थर्मैक्स

बिल्डटेक प्रोडक्ट्स इंडिया का अधिग्रहण करेगी थर्मैक्स

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 07:31 PM IST, Published Date : October 25, 2024/7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) थर्मैक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने निर्माण रसायन बनाने वाली कंपनी बिल्डटेक प्रोडक्ट्स इंडिया का लगभग 72 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ऊर्जा और पर्यावरण समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी निर्माण रसायन क्षेत्र में थर्मैक्स की उपस्थिति को मजबूत करेगी।

बयान के अनुसार कंपनी ने लगभग 72 करोड़ रुपये में बिल्डटेक प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बिल्डटेक प्रोडक्ट्स इंडिया की स्थापना 1995 में हुई थी और यह सुरंगों, बुनियादी ढांचे और रेलवे परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाले मिश्रण, त्वरक और कैप्सूल बनाती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)