थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस ने ब्राजील की ओसीक्यू के साथ संयुक्त उद्यम बनाया |

थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस ने ब्राजील की ओसीक्यू के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस ने ब्राजील की ओसीक्यू के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2025 / 12:55 PM IST
,
Published Date: March 11, 2025 12:55 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) थर्मैक्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस ने ब्राजील की केमिकल कंपनी ओस्वाल्डो क्रूज क्यूमिका इंडस्ट्रिया ई कॉमर्सियो लिमिटेड (ओसीक्यू) के साथ एक विशेष शेयरधारक समझौता किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समझौते के अनुसार, थर्मैक्स नई इकाई में 51 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी रखेगी, जबकि ओसीक्यू के पास बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि संयुक्त उद्यम थर्मैक्स के मौजूदा संसाधनों, बुनियादी ढांचे और ग्राहक आधार का उपयोग करके ओसीक्यू द्वारा तैयार सामग्री का विनिर्माण, व्यापार, विपणन और बिक्री करेगा।

गुजरात में थर्मैक्स के झगड़िया संयंत्र में ऐक्रेलिक रेजिन के साथ उत्पादन शुरू होगा।

थर्मैक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीष भंडारी ने कहा, ”ओसीक्यू अपने क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है, और उनके साथ साझेदारी करने से हमें कई उद्योगों के लिए उच्च प्रदर्शन वाले रसायनों का निर्माण और वितरण करने में मदद मिलेगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)