नई दिल्ली : huge drop in price of gold : सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव लगे हुए हैं। कभी भाव घट रहे हैं तो कभी भाव बढ़ रहे हैं। लोग हमेशा भाव कम होने का इंतजार करते हैं, ताकि वो अपने लिए सोना खरीद सके। ऐसे में आज लोगों के लिए अच्छा मौका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के भाव में कमी आई हैभारतीय वायदा बाजार में सोने के भाव में नरमी आई है लेकिन चांदी का रेट आज चढ़ा है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.04 फीसदी लुढ़क गया है। चांदी में आज तेजी देखी जा रही है और इसके भाव में 0.42 फीसदी का उछाल आया है।
huge drop in price of gold : गौरतलब है कि मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 91 रुपये गिरकर 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी का वायदा भाव भी 319 रुपये लुढ़क गया था और इसका भाव 56,365 प्रति किलोग्राम पर आ गया था। बुधवार को MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 22 रुपये गिरकर 49,153 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने में बुधवार को कारोबार 49,189 रुपये के स्तर से हुआ। कुछ समय बाद भाव 49,146 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन, बाद में सोना 49,153 रुपये ट्रेड करने लगा।
huge drop in price of gold : वायदा बाजार में आज चांदी के भाव उछले हैं। चांदी का रेट बुधवार को 234 रुपये बढ़कर प्रति किलो 56,577 रुपये हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 56,578. रुपये से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 56,598 रुपये पर कारोबार करने लगी। लेकिन थोड़ी देर बाद मांग में कमी से चांदी गिरकर 56,577 रुपये पर कारोबार करने लगी।
यह भी पढ़े : चीतों के बाद अब बाघों की बारी, इस उद्देश्य से किया जा रहा स्थानांतरण
huge drop in price of gold : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने का भाव जहां 0.71 फीसदी गिरा है। वहीं, चांदी का रेट 1.08 फीसदी लुढ़क गया। सोने का भाव आज 1,663.35 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह, आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरकर 19.03 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा है।
huge drop in price of gold : मंगलवार 20 सितंबर को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत थोड़ी चढ़ी थी और चांदी के भाव में गिरावट आई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत मंगलवार को 24 रुपये बढ़कर 49,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सोमवार को सोना 49,742 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी का भाव 222 रुपये टूटकर 57,192 प्रति किलोग्राम हो गया था।
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
2 hours ago